रिकांगपिओ (किन्नौर)। मंडी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मंत्री विक्रमादित्य सिंह किन्नौर जिले से इस बार 8452 बढ़ते लेने में सफल हुए नहीं पिछले लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस के बोट बैंक में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।13 दौर की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत को एक भी दौर में नहीं मिली बढ़त विक्रमादित्य को बढ़त दिलाने पर जशनमनाते कांग्रेस के कार्यकर्ता।सिंह को बढ़त मिली है। भाजपा किन्नौर में किसी भी दौर में बढ़त नहीं बना पाई। विक्रमादित्य सिंह को जिला किन्नौर से 8,452 की बढ़त मिलने पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने भी रिकांगपिओ में जश्न मनाया हालांकि भाजपा पिछले उपचुनाव और इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत को बढ़त नहीं दिला पाए
विद्या भगत नेगी की रिपोर्ट जिला किन्नौर से