Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमहाराष्ट्र

बजरंग दल विदर्भ प्रान्त शोर्य प्रशिक्षण वर्ग का धमाके दार समापन हुआ

संजय पारधी बल्लारपूर
दिनांक 02/06/2024 रोज रविवार को सुबह 11 बजे बजरंग दल विदर्भ प्रान्त शोर्य प्रशिक्षण वर्ग का धमाके दार समापन हुआ जिसमें मा.नवीन जी जैन ( विदर्भ प्रान्त संयोजक बजरंग दल ) व प्रमुख वक्ता मा. नीरज जी धमेरिया ( राष्ट्रीय संयोजक, बजरंग दल ) के समक्ष सभी शिक्षार्थीगणों जो सात दिनो में सिखा था वो कर के दिखाए उसके पश्चात यज्ञ हवन कर भारत पुनः अखण्ड हो, सभी मे समानता आए, अक्रामक शक्तियां विफल हो, भारत में सुख शांति बनी रहे की प्रार्थना कर मा. नीरज जी धमेरिया व्दरा देश की वर्तमान स्थिति व भविष्य में आनेवाली स्थिति पर संबोधन करते हुए सभी को देश हित कार्य कर उज्वल भविष्य कमाना की अंत मे सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं व्दारा मा. नीरज जी को हिंदवी स्वराज्य के सस्थापक महाराष्ट्र के आराध्य दैवत श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा दे कर सामान किया गया जिसमें प्रमुखता से जिला मंत्री सत्यनारायण खेंगर, सहमंत्री अभिषेक मोतलग, जिला अध्यक्ष रोडमल गहलोत, विभाग सहसंयोजक विकास मंझरे, जिला संयोजक अमित करपे, सहसंजोक तुषार चौधरी, बालोपासना प्रमुख पवन काडे, महानगर संयोजक सचिन मुड़े, क्रिश चौरसिया,गणेश बुट्टावार, ओम एकोनकर, श्रवण चहारे इत्यादि.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!