Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

विदिशा-मीडियाकर्मियों के लिये मतगणना स्थल तक वाहन उपलब्ध

मतगणना स्थल तक आने जाने के लिए मीडिया हेतु वाहन की सुविधा

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने मतगणना तिथि चार जून को मतगणना स्थल शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेडी तक मीडियाकर्मियों के लिए आने जाने हेतु वाहनो की सुविधाएं उपलब्ध कराई है।
कलेक्टर श्री वैद्य के आदेश की जानकारी देते हुए डिप्टी कलेक्टर एवं वाहन प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी श्री संतोष बिटौलिया ने बताया कि जनसम्पर्क विभाग के लिए दो बोलेरो वाहन क्रमशः एमपी40टी1034 वाहन चालक श्री रामदयाल शाक्य का मोबाइल नम्बर 9131645101 तथा एमपी40टी 0942 के वाहन चालक श्री शिवराज का मोबाइल नम्बर 8319746476 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उक्त दोनो वाहन नीमताल चैराहे से उपलब्ध होंगे।
जिन मीडियाबंधुओं को निर्वाचन आयोग के द्वारा मतगणना स्थल पर प्रवेश प्राधिकार पत्र जारी किए गए है उन सभी से आग्रह किया गया है कि मतगणना स्थल तक पहुंचने के लिए नीमताल चौराहे पर चार जून की प्रातः सात बजे से वाहन गणना स्थल की ओर आना जाना करेंगे। अतः नियत स्थल पर उपस्थित होकर वाहन सेवा का लाभ उठाएं। उपरोक्त दोनो वाहन बारी-बारी से आना जाना करेंगे ताकि अधिक से अधिक मीडियाकर्मी उपरोक्त वाहन सेवा से लाभांवित हो सकेंगे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!