Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

Exit Poll 2024 शिवपाल यादव ने दी पहली प्रतिक्रिया, कह दी यह बड़ी बात

UP News मतगणना से पहले बदायूं पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव और जसवंतनगर से विधायक शिवपाल यादव ने पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के आवास पर मीडियो से बातचीत के दौरान कहा कि एग्जिट पोल को छोड़िए। इस चुनाव में आइएनडीआइए गठबंधक और समाजवादी पार्टी मिलकर केंद्र में सरकार बनाएंगे। एग्जिट पोल को छोड़ें चार जून को सब सामने आ जाएगा।लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी जीत को सुनिश्चित मान रहे हैं। मतगणना से पहले बदायूं पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने सामने आए एग्जिट पोल को लेकर बयान दिया।

उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के जरिए भाजपा मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने का काम कर रही है। लेकिन सपा के कार्यकर्ता मतगणना को तैयार हैं। किसी भी कीमत पर मतगणना के दौरान बेइमानी नहीं होने दी जाएगी। सपा प्रत्याशी आदित्य यादव ने भी एग्जिट पोल को नकार दिया।

मतगणना से पहले बदायूं पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव और जसवंतनगर से विधायक शिवपाल यादव ने पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के आवास पर मीडियो से बातचीत के दौरान कहा कि एग्जिट पोल को छोड़िए। इस चुनाव में आइएनडीआइए गठबंधक और समाजवादी पार्टी मिलकर केंद्र में सरकार बनाएंगे। एग्जिट पोल को छोड़ें, चार जून को सब सामने आ जाएगा। कितनी सीटें आ रही हैं, यह भी पता चल जाएगा।वहीं सपा प्रत्याशी आदित्य यादव ने कहा कि पिछले पांच सालों में बदायूं में भाजपा ने कुछ नहीं किया। जिले को नेतृत्वविहीन छोड़ दिया गया था। इसके चलते ही सभी वर्गों और समाज के लोगों ने समाजवादी पार्टी को वोट देने का काम किया। इस बार बड़े अंतर से जीत होगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!