Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंफर्रुखाबाद

बाइकों की आपस में भिड़ंत,दोनों बाइक चालकों की मौत साथी घायल

अमृतपुर : फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर के अंतर्गत चाचूपुर पांचाल घाट के बीच तेज रफ्तार बाइक संख्या यूपी 76 ए एफ 66 32 दूसरी ओर से आ रही बाइक संख्या यूपी 76 क्यों 2895 की आपस में भिड़ गई जिससे दोनों युवकों की मौत हो गई जबकि साथी घायल हो गया

जानकारी के अनुसार थाना मऊ दरवाजा फर्रुखाबाद के अंतर्गत टिकुरिया नगला निवासी सत्येंद्र उर्फ काली राजपूत जयपुर में रहकर छपाई कारखाने में कार्य करता था एक सप्ताह पूर्व अपने घर आया था उसकी पत्नी दुर्गा जो की नगमा कैंट में रहती थी वह किसी व्यक्ति के साथ चली गई थी उसी को लेकर वह दिमाग से अपसेट रहता था रविवार को वहां बाइक से राजेपुर स्थित अपनी ननिहाल रामपुर आया था वहां से वापस जाते समय वह अपनी ससुराल में भी रुका था जब ससुराल से वापस अपने घर जा रहा था उसी समय चाचूपुर पांचाल घाट के बीच सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे सामने वाली बाइक पर बैठे दो लोग एवं सत्येंद्र सहित तीनों लोग घायल हो गए

तीनों घायलों को राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से लोहिया चिकित्सालय भिजवाया जहां डॉक्टर ने सत्येंद्र सहित सामने की बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया तीसरे व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है

सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी, अमृतपुर रविंद्र नाथ राय थाना अध्यक्ष राजेपुर रणविजय सिंह भी मौके पर पहुंच गए वहां काफी संख्या में भीड़ लगी हुई थी पुलिस वालों का कहना था कि दोनों तरफ के व्यक्ति हेलमेट नहीं लगाए थे जिसके कारण उनके सिर में काफी गंभीर चोटें आई जिससे दोनों बाइक चालकों की मौत हो गई साथी का इलाज चल रहा है

थाना अध्यक्ष राजेपुर रणविजय सिंह का कहना है की जांच की जा रही है तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!