मनासा। जिला माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वावधान में माहेश्वरी नवयुवक मंडल मनासा के सहयोग से 1 जून से 2 जून तक दो दिवसीय आवासीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन मनासा में रखा गया । इस दो दिवसीय आवासीय बाल संस्कार शिविर में बच्चों को संस्कार और आध्यात्म के बारे में संस्कारित किया जाए ऐसी महत्वपूर्ण गतिविधिया आयोजित की गई।प्रथम दिन शिविर की शुरुआत में शनिवार शाम 6 बजे करीब 8 से 14 वर्ष तक के बालक बालिकाओं ने नगर में रैली निकाल कर श्री द्वारिकापुरी माहेश्वरी समाज भवन पर पंहुच माँ सरस्वती का पूजन कर की गई। आप को बतादे की शिविर में भाग लेने के लिए पहले से ही रजिस्ट्रेशन करवाया गया। इस शिविर का मुख्य उधेश्य बच्चो के आध्यात्मिक विकास और उनमें अच्छे संस्कार स्थापित करना है।
2,502 1 minute read