जिलाधिकारी कर रहे हैं बूथों की मॉनिटरिंग, महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज पर जाकर जाना हाल
Vandebharatlivetvnews chandauli :चंदौली जिले के जिलाधिकारी ने लोकसभा चुनाव के बूथों का निरीक्षण भी कर रहे हैं। साथ ही साथ जहां कहीं भी शिकायतें मिल रही हैं उनकी तेजी से मॉनिटरिंग करके समस्याओं का समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं।जिलाधिकारी ने सबसे पहले महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के कई बूथों का निरीक्षण किया और वहां पर आई समस्याओं के समाधान के लिए पूरी अधिकारियों को निर्देशित किया है।मौके पर पहुंचे पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के अधिकांश भूतों पर समय से 7 बजे मतदान शुरू हो गया था। कुछ जगहों पर ईवीएम मशीन के खराब होने की शिकायत मिल रही थी, जहां पर तत्काल उन्हें दुरुस्त कर कर मतदान शुरू कर दिया गया है।