
आगरा ब्रेकिंग.
घटना थाना न्यू आगरा के लॉयर्स कॉलोनी की है. यहां आरके कुमार का मकान है इनके मकान मैं किराए पर कमरा ले कर शिप्रा गौतम निवासी औरैया की रहती थी.
शिप्रा आईआईएमटी मैं सेकंड इयर की छात्रा थी और यहां रहकर जीएनएम की पढ़ाई कर रही थी
जानकारी के अनुसार रात को फोन पर इसका किसी के साथ झगड़ा हुआ था.
सुबह परिजनों ने फोन किया तो नही उठा,इस पर सहेली को फोन करके जानकारी करने को कहा गया,
जब सहेली इसके कमरे पर पहुंची तो वह फंदे पर लटकी मिली,
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है,पुलिस से बात हुई तो बताया कि मामले की जांच की जा रही है .
पत्रकार देवेन्द्र चौधरी
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज चैनल आगरा
7895566356
