
पटियाला 1जून ( संजय शर्मा) पटियाला मे आज लगभग 55.80%वोटिग हुई पटियाला के लोगों ने बड़ी अमन और शांति के बीच मतदान किया पटियाला के लोगों ने जिन मुद्दों पर वोटिंग की उनमें मुख्य मुद्दे नशा मुक्त पंजाब और भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब पटियाला में भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टकर है जिसमें डा धर्मवीर गांधी महारानी परनीत कौर बलवीर सिंह एन के शर्मा उम्मीदवार हैं । पटियाला पुलिस ने चुनाव के दौरान अमन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे पुलिस ने चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पटियाला में शांति पूर्वक चुनाव कराने में लोगों का सहयोग किया