कटनी, रीठी GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP
रीठी क्षेत्र में इन दिनों अवैध कारोबार जमकर फल-फूल रहा है, जिसकी लगातार शिकायतें भी सामने आ रही हैं। वहीं शुक्रवार की आधी रात को रीठी थाना पुलिस ने घेराबंदी एक व्यक्ति को 1 किलो 3 सौ ग्राम गांजा बेचने जा रहा था, जिसे गांजा के साथ गिरफ्तार किया है और 8/20 बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। बताया गया कि वर्तमान में आदर्श आचार संहिता लागू है, जिस पर क्षेत्र में अवैध गतिविधियों व अवैध मादक पदार्थ पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय भोपाल व जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के मार्गदर्शन में कार्यवाही करने के निर्देश हैं। इसी तारतम्य में शुक्रवार को रीठी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम झरीखेड़ा निवासी महेंद्र सिंह पिता गुलाब सिंह गोंड़ किसी से बात कर रहा था कि रात करीब एक से दो बजे के बीच अपने गांव से सैदा-मढ़िया की रोड में बेचने के लिए गांजा पहुंचाएगा अगर तत्परता से कार्रवाई की गई तो सफलता मिलने की पूर्ण संभावना है। मिली सूचना पर रीठी थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र के मार्गदर्शन में सहायक उप निरीक्षक चूरामणी पांडे व रीठी थाना की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर पहले से जाल बिछाया गया। बताया गया कि झरीखेड़ा निवासी 45 वर्षीय आरोपी महेंद्र सिंह का कुछ देर बाद गांजा लेकर आते पाए जाने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसकी नियमानुसार तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1 किलो 3 सौ ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। जिसकी कीमत पन्द्रह हजार रुपए आंकी गई है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र, सहायक उपनिरीक्षक चूड़ामणि पांडे, दिनेश, प्रधान आरक्षक अजय मेहरा, आरक्षक विजय वर्मा, नितेश दुबे, ज्ञानेंद्र, शहनशाह की भूमिका सराहनीय रही है।