Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

ढेबरुआ पुलिस ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

ग्राम प्रधान व कोटेदार सहित 3 अन्य के विरुद्ध ढेबरुआ थाने में दर्ज है गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा

ढेबरुआ पुलिस ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

#ग्राम प्रधान व कोटेदार सहित 3 अन्य के विरुद्ध ढेबरुआ थाने में दर्ज है गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा

#दूसरे पक्ष के प्रधान पद के प्रत्याशी लवकुश यादव सहित चार लोगों के खिलाफ भी दर्ज है मुकदमा

पंकज चौबे, सिद्धार्थनगर

ढेबरुआ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के वांछित ग्राम प्रधान व कोटेदार सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।पांचों‌ के ऊपर अपने ही गांव में दूसरे पक्ष के साथ मारपीट करने‌ का आरोप है और मारपीट में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत भी हो चुका है।

ढेबरुआ थानाध्यक्ष शशांक कुमार सिंह ने बताया कि गत 29 मई को ढेबरुआ थानाक्षेत्र के गड़रखा में मोबाइल पर गलत फोन आने पर हुए विवाद में मारपीट हो गया था, जिसमें दो लोग घायल हो गए थे। उसमें से एक गंभीर रूप से घायल अब्दुल मजीद की मृत्यु इलाज के दौरान मेडिकल कालेज में शुक्रवार को हो गई। घटना में नामजद पांच अभियुक्त गड़रखा गावं के प्रधान रविन्द्र शर्मा, कोटेदार जगदीश, पंकज शर्मा, हरेन्द्र शर्मा, आशीष कुमार को शनिवार को थानाक्षेत्र के मुंहचुरवा घाट से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस दौरान उनके पास से 04 लाठी व एक लोहे का राड भी बरामद किया गया। पांचों अभियुक्तों के ऊपर गैर इरादतन हत्या, घर में घुसकर मारपीट व बलवा जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। विदित हो इसी रंजिश को लेकर गुरुवार को सुबह ग्राम प्रधान का बड़ा भाई वीरेन्द्र शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के सिसवा चौराहे पर स्थित अपनी दुकान खोलने जा रहा था और रास्ते में दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट किया। जिसे पुलिस ने पीएचसी बढ़नी इलाज के लिए भेजा और दूसरे पक्ष के प्रधान पद के प्रत्याशी लवकुश यादव सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इस सम्बन्ध में ढ़ेबरुआ थानाध्यक्ष शशांक कुमार सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों के आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया। इस दौरान एसओ शशांक सिंहके अलावा एसआई योगेश कुमार मणि, हेमराज वर्मा, दिलीप, सौरभ सिंह, अनिल कुमार, अजय यादव आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!