
मतदान के दिन भी जारी रहेगा गर्मी का सितम, जानिये मौसम विभाग का अलर्ट
Vandebharatlivetvnews chandauli :वाराणसी। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में शनिवार को वाराणसी संसदीय सीट पर वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान के दिन मौसम को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार मतदान के दिन भी गर्मी का सितम जारी रहेगा। तापमान 45 डिग्री के आसपास रह सकता है। वहीं लू चलने की भी आशंका है। ऐसे में सावधानी जरूरी है। मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक मतदान के दिन एक जून को वाराणसी में तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। न्यूनतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। मध्याह्न से दोपहर बाद तक कहीं-कहीं लू चलने की आशंका है। कुछ इलाकों में वार्म नाइट का भी असर दिख सकता है। वैसे जिला प्रशासन की ओर से भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर छाया, पेयजल, कूलर, पंखा, नीबू-पानी आदि की व्यवस्था कराई है। वहीं माडल बूथों पर खास इंतजाम किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रखा गया है, ताकि किसी तरह की घटना होने पर तत्काल राहत पहुंचाई जा सके।