![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
विदिशा — मंडी बामोरा
खेल एवं युवा कल्याण विभाग विदिशा द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन आज श्री देव रमण बिहारी मंदिर ट्रस्ट खेल मैदान पर किया गया
यह प्रशिक्षण शिविर 1मई 2024 से प्रारंभ किया गया था जिसमे प्रशिक्षक फखरुद्दीन खान छोटू केवट द्वारा बच्चों को खो खो कबड्डी खेलों का निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया
समापन पर बालक बालिका वर्ग की टीमों के खो खो मैच आयोजित कराए गए जिसमे बालिका वर्ग में खुशी वरियार टीम विजेता वा अदा कैपिटल उपविजेता रही बालक वर्ग में विजेता अर्पित इलेवन वा उपविजेता वेश्णावि टीम रही,
कार्यक्रम में नरेश दांगी,मनीषा अहिरवार,संतोष कुमार,राशिद खान नितिन विश्वकर्मा,आदि रहे
अतिथियों द्वारा सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया
अंत में समन्वयक अरविंद राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया