कांठ (मुरादाबाद, यूपी)। जनपद मुरादाबाद के कांठ स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति में हुई भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की पंचायत में भाकियू कार्यकर्ताओं ने मांगों को उठाते हुए समिति के सचिव को ज्ञापन दिया है।
बृहस्पतिवार की दोपहर पंचायत में किसानों और भाकियू टिकैत कार्यकर्ताओं ने गन्ने से संबंधित समस्याओं व मांगों के संबंध में सहकारी गन्ना विकास समिति कांठ के सचिव मुकेश कुमार सक्सेना से वार्ता की। किसानों ने कहा कि अभी गन्ना सीजन शुरू होने में समय है, इससे पहले से सभी समस्याओं का समाधान कराकर मांगों को पूरा कराया जाए। इस अवसर पर किसानों ने चीनी मिलों के गन्ना क्रय केंद्रों पर प्लेट फार्म बड़े कराने, गन्ना समिति में शीघ्र खाद की आपूर्ति कराकर यहां से किसानाें को खाद देने, गन्ना समिति से जुड़े सभी किसानों के सीएलए ठीक कराने, गन्ना समिति परिसर में किसानों बैठने और पंचायत करने के लिए एक बड़ा हॉल बनवाने, गन्ना समिति में उपलब्ध दवाइयों पर किसानों को अनुदान दिलाने, किसानों का गन्ना भुगतान को समिति पर है उसे तत्काल दिलाने सहित कई मांगों के संबंध में एक ज्ञापन समिति सचिव मुकेश कुमार सक्सेना को दिया। इसी के साथ भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने चेतावनी भी दी कि यदि जल्द ही मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 13 जून को फिर से समिति में पंचायत का आंदोलन की तिथि घोषित की जाएगी।
इस अवसर पर पंचायत के दौरान भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष हरदीप सिंह, कांठ तहसील अध्यक्ष दर्शन सिंह, तहसील प्रभारी सियाराम विश्नोई, युवा जिला उपाध्यक्ष हैप्पी विश्नोई, नगराध्यक्ष अरविंद विश्नोई जॉनी, विशाल विश्नोई, जितेंद्र सिंह गुर्जर, रिहान गाजी, भविष्य विश्नोई, पुष्पेंद्र कुमार, राहुल चौधरी, लक्की विश्नोई, जिला सचिव रामकला सिंह गुर्जर, सलीम अहमद आदि भाकियू टिकैत कार्यकर्ता मौजूद रहे।