घर से दो दिन पहले लापता हुए युवक का शव कुएं में मिला, 120 फीट गहरे कुएं में थी जहरीली गैस।
पाली जिले के सादड़ी थाना क्षेत्र के मुंडारा गांव में अपने घर से दो दिन पहले लापता हुए युवक का शव कुएं में मिला। 120 फीट गहरे कुएं में जहरीली गैस होने के कारण 24 घंटे बाद एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर युवक के शव को बुधवार सुबह निकाल लिया। मृतक युवक पुणे (महाराष्ट्र) में फर्नीचर का काम करता था। जो एक महीने पहले गांव आया था।पुलिस ने बताया कि मुंडारा निवासी रूपाराम (25) पुत्र उदारामजणवा चौधरी अपने घर से 27 मई की शाम 4 बजे बिना बताए निकला था। देर रात घर नहीं पहुंचने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। मंगलवार सुबह मुंडारा सड़क मार्ग पर अपने खेत में बने कुएं पर स्कूटी खड़ी मिली थी। इस पर आसपास गहनता से तलाश की गई। वहीं कुएं के पास मोबाइल व स्कूटी की चाबी सहित अन्य सामान पड़ा मिला था। सूचना के बाद पुलिस ने ईगल रेस्क्यू टीम के सदस्यों को बुलाकर शव की तलाश शुरू की, लेकिन कुएं में पानी व गैस होने की वजह से मंगलवार रात 8 बजे रेस्क्यू रोकना पड़ा। वहीं जोधपुर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। बुधवार सुबह 9 बजे शव को निकाल लिया गया। पुलिस ने शव को सादड़ी सीएचसी की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।इनका रहा सहयोग
एसडीआरएफ टीम के हैड कांस्टेबल रोशनलाल, सादड़ी पुलिस एएसआई पदमाराम, हेड कांस्टेबल श्याम सिंह, संतराम मीणा, मूलाराम, सहदेव, पटवारी दौलत सिंह, बाली तहसीलदार जितेन्द्र सिंह, उप जिला प्रमुख जगदीश चौधरी, गिरधारी मेवाड़ा, ईगल रेस्क्यू टीम के जितेंद्र आदि ने शव को कुएं से बाहर निकालने में सहयोग किया।