
‘ हम सभी को पक्षियों के लिए दाना- पानी की व्यवस्था करनी चाहिए – डॉ एच सी विपिन कुमार जैन
इस भीषण गर्मी को देखते हुए मां सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक डॉ एच सी विपिन कुमार जैन ने अपने घर की छत पर पक्षियों के लिए दाना – पानी की व्यवस्था की । उन्होंने कहा कि कई सामाजिक संस्थाएं ऐसी गर्मी में लोगों के लिए प्याऊ लगाने कार्य करती हैं तो हम कम से कम अपनी छत पर पक्षियों के लिए मिट्टी के पात्र में पानी रख सकते हैं । पक्षियों को पानी पिलाना या मनुष्यों को पानी पिलाना बहुत ही पुण्य का कार्य माना जाता है । थिंक मानवाधिकार संगठन एडवाइजरी बोर्ड मेंबर डॉ कंचन जैन ने कहा कि सभी से अपील की है कि गर्मी काफी है । अगर हम लोग पक्षियों को पानी पिलाने का कार्य करेंगे तो हमें जीवन में शांति और पुण्य की प्राप्ति होगी । इसीलिए सभी मनुष्य कम से कम अपनी छत पर मिट्टी के पात्र में या अन्य किसी पात्र में पक्षियों लिए पीने का पानी अवश्य रखें ।
जय भोले सेवा समिति की प्रदेश अध्यक्ष शिवानी जैन एडवोकेट, शार्क फाउंडेशन की तहसील प्रभारी डॉ एच सी अंजू लता जैन, बीना एडवोकेट, संरक्षक आलोक मित्तल एडवोकेट, ज्ञानेंद्र चौधरी एडवोकेट, बृजेश शुक्ला एडवोकेट, राकेश दक्ष एडवोकेट,निदेशक डॉक्टर नरेंद्र चौधरी ने कहा किगर्मी शुरू होते ही जानवरों और खासकर पक्षियों के लिए अब दाना-पानी की समस्याएं शुरू हो जाती हैं। इनके न मिलने से हर साल कई पक्षियों की मौत हो जाती है। जल ही जीवन है । जीव मात्र के लिए जल अति आवश्यक है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है पक्षी भी पानी के लिए इधर-उधर भटकने लगते हैं ।पक्षी पर्यावरण के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण जीव हैं। इन्हें दाना ,पानी रख कर बचाना बहुत आवश्यक है। नगर के सभी लोगों से निवेदन है कि सभी लोग अपने -अपने घरों पर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था व दाने की व्यवस्था जरूर करें।