
*कश्मीर से दिल्ली-बिहार तक ‘तांडव’, एक्शन*
देश में भीषण गर्मी तांडव मचा रही है।
राजस्थान में पारा 51 के पार पहुंच गया है।
राज्य में 55 लोगों की मौत हो चुकी है।
बिहार में स्कूली बच्चियां बेहोश होने लगीं।
मध्य प्रदेश, दिल्ली, UP, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में कमोबेश ऐसे ही हालात हैं।
ऐसे में दिल्ली LG ने मजदूरों को दोपहर 12 से 3 बजे तक छुट्टी देने का फैसला किया है।
इधर J&K प्रशासन ने लोगों को दोपहर में बाहर न निकलने की सलाह दी है।