Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

नागौद पुलिस ने पकड़ा सटोरियों और जुवाड़ियो को

सतना: पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना (देहात ) श्री विक्रम सिंह कुशवाह के निर्देशन में एवं एसडीओपी0 नागौद श्रीमती विदिता डागर ( IPS ) के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नागौद अशोक पाण्डेय के नेतृत्व में निम्नानुसार कार्यवाही की गई –
दिनाँक 28/05/24 को जुर्म जरायम पता तलास दौरान दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि कस्बा नागौद में पुरानी कोतवाली के पास राहुल सोनी के पुराने मकान में कुछ लोग सट्टा पर्ची से रुपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर सट्टा पर्ची काटकर सट्टा का खेल खेलवा रहे हैं । मुखबिर सूचना की तस्दीकी हेतु हमराही स्टाफ एवं साक्षी के मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर रेड कार्यवाही किया गया तो सट्टा पर्ची काट रहे कुछ लोग मिले जिनसे नाम पता पूछा गया जो अपना नाम –
1.विकास दाहिया पिता लालन दाहिया उम्र 26 वर्ष निवासी पुरानी कोतवाली नागौद
2.बृजमोहन सेन पिता रामकृपाल सेन उम्र 52 साल नि0 नउआन मोहल्ला गोपाल टोला नागौद
3.मोह0 रसीद पिता मोह0 सफी उम्र 54 साल नि0 वेहनान गोपाल टोला नागौद
4. मोह0 अफरोज पिता मोह0 जमील उम्र 37 साल नि0 शामू घाट नागौद
5.देवीदीन चौधरी पिता सोनेलाल चौधरी उम्र 42 साल नि0 सेमरी (मढ़ी) थाना नागौद
उक्त आऱोपीगणों का कृत्य धारा 4(क) सट्टा एक्ट का करना पाये जाने से थाना नागौद में अपराध क्रमांक 390/24 धारा 4(क) सट्टा एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है ।

जप्त मशरुका-
1-56 नग लिखी हुई गड्डी , 06 नग बिना लिखी हुई गड्डी, 15 नग कार्वन टुकड़ा, 05 नग डाट पेन व नगदी रकम
5320/रुपये ।

सराहनीय भूमिका –उनि. विष्णूदत्त चतुर्वेदी ,प्रआर. अर्पित सेन, आरक्षक धर्मेन्द्र सिसोदिया, वीर बहादुर , स्नेह साहू, मनोज गुप्ता , प्रआर. चालक धनेन्द्र दाहिया

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!