Uncategorized

असामाजिक तत्वों पर त्वरित कार्रवाई के लिए विभिन्न संगठनों ने एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन, कड़ी कार्रवाई की मांग

सुहेला। गाँव लोहारी, शिकारी केशली, जांगड़ा, और गोरदी में सन्निवासी गाँवों के मंदिरों के अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान हैं। इन मंदिरों में भगवान हनुमान और भगवान शिव की मूर्तियां स्थित हैं, जो समाज के धार्मिक और सांस्कृतिक जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। इन मंदिरों के कलश भी समुदाय के लिए पवित्र माने जाते हैं।हाल ही में, इन सांस्कृतिक स्थलों पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमले की घटनाएँ सामने आई हैं। भाजपा, बजरंग दल, और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस परिस्थिति को गंभीरता से लिया है और सुहेला थाना पहुंचकर एसडीओपी भाटापारा निधी नाग को त्वरित कार्यवाही हेतू ज्ञापन सौंपा है।ग्रामीणों ने बताया मंदिरों के मूर्ती खंडित करने के अलावा गालियों के घर दुकानों के बाहर लगे बल्वो को होल्डर सहित उखाड़कर चोरी कर ले गए हैं। ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया है बताए की आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नहीं किया जावेगा दोषियों पर त्वरित कार्यवाही हो मांग किए है।भाटापारा एसडीओपी निधी नाग ने बताया सुहेला थाना अंतर्गत शिकारी केसली और लोहारी गांव पड़ते हैं उसी के साथ लगे हुए गांव है भंवरगड़ , गोरदी अलग अलग स्थानों पर शिव मंदिर और हनुमान जी के मंदिर पर चोरी की सूचना और खंडित करने की सूचना पाई गई जिसकी रस्दिक की गई जिसमे एक जगह शिव जी की एक जगह हनुमान जी की मूर्ति खंडित किया गया है जिस पर ज्ञापन देने के लिए लोग आए हैं। यह कार्य असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया है इसमें सख्त कार्यवाही की जावेगी पुलिस की तरफ से एफआईआर दर्ज की जा चुकी है अलग अलग टीम लगी है पतासाजी की जा रही है जल्दी कार्यवाही की जावेगी। भाजपा मंडल प्रभारी सुहेला के शिव कटारिया ने बताया कि सुहेला छेत्र के 4 गावों में असामाजिक तत्वों के द्वारा हिंदू देवी देवताओं की मूर्ति का तोड़फोड़ किए हैं खंडित किए हैं जानकारी पश्चात हम हिंदू समाज के लोग एकत्र होकर थाना आए हैं और ज्ञापन दिए है असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यावाही करने 24 घंटे का मोहल्लत दिए है दोषी को गिरफ्तार कर कार्यवाही किया जावे। विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने बताया ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त से सख्त कार्यवाही हो सजा हो प्रशासन से मांग करते हैं यदि 24 घंटे के अंदर कार्यवाही नही होती है गृह मंत्री से मुलाकात करेंगे छेत्र के विधायक से भी मिलेंगे कार्यवाही करवाकर रहेंगे।
बजरंग दल के जिला सह सयोजक दीपक साहू ने बताया ज्ञापन सौंपने पूरे बलौदाबाजार जिले के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए है अगर इन विधर्मी के ऊपर कार्यवाही नही होगा तो उग्र आंदोलन भी किया जावेगा।
ग्रामीणों ने मांग किए है दोषीयो पर कठोर से कठोर कार्यवाही करे।
ज्ञापन सौंपने शिव कटरिया हेमंत बघमार धनीराम साहू करन वर्मा दिनेश चवरे युगल किशोर वर्मा अभिषेक तिवारी राजनारायण केशरवेनी वासु ठाकुर दीपक वर्मा घनश्याम वर्मा सुनील वर्मा राकेश साहू अनिल साहू महिष जांगडे सत्या जोगी विनोद वर्मा सोहन बघमार मनीष साहू रोशन वर्मा नीरज वर्मा, रिकेश साहू निकेश देवांगन, स्थानीय ग्रामीण , विश्व हिंदू परिषद एवम बजरंग दल के कार्यकर्ता गण भारी संख्या में शामिल रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!