ताज़ा ख़बरें

संपूर्ण निमाड़ वासीयो का खंडवा से गुजरात रेल लाइन का सपना पूर्ण होने जा रहा है,

खंडवा अलीराजपुर रेल लाइन के अंतिम जमीनी सर्वे पश्चात अब डोन के माध्यम से होगा सर्वे,

संपूर्ण निमाड़ वासीयो का खंडवा से गुजरात रेल लाइन का सपना पूर्ण होने जा रहा है,

खंडवा अलीराजपुर रेल लाइन के अंतिम जमीनी सर्वे पश्चात अब डोन के माध्यम से होगा सर्वे,

नर्मदा ताप्ती नर्मदा रेल लाइन समिति के खंडवा सहित 22 पदाधिकारी पहुंचे दिल्ली,

खंडवा।। खंडवा अलीराजपुर रेल लाइन को लेकर रेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृत रेल लाइन का अंतिम जमीनी सर्वे पूर्ण हो चुका है, डोन के माध्यम से रेल लाइन के 5 जिलों के कलेक्टरों द्वारा डोन सर्वे की स्वीकृति के पश्चात डोन कार्य भी शुरू हो चुका है, आजादी के पूर्व से निमाड वासी जिसमें अधिकांश आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है खंडवा से गुजरात को लेकर रेल लाइन की मांग करते आ रहे हैं, इस रेल लाइन के सांसद गण भी लगातार रेल मंत्रालय से इसकी स्वीकृति को लेकर मुलाकात कर रहे हैं, समाजसेवी एवं ताप्ती नर्मदा रेल लाइन समिति के सदस्य सुनील जैन ने बताया कि काफी इंतजार और संघर्ष के पश्चात खंडवा अलीराजपुर रेल लाइन हेतु अंतिम सर्वे की स्वीकृति प्राप्त होकर जमीनी कार्य पूर्ण हो चुका है, अब सिर्फ इंतजार है एस्टीमेट बजट बनाकर सरकार और रेल मंत्रालय इसकी स्वीकृति प्रदान करें,दशकों से निमाड़ वासी रेल का सपना देख रहे हे, निमाड़वासियों के इस सपने के निरन्तर प्रयासरत ताप्ती नर्मदा रेलवे लाइन समिति ने अलीराजपुर से खंडवा ब्याहा कुक्षी, बड़वानी, शेगांव, खरगोन खंडवा के लिए नवीन रेल ताप्ती नर्मदा रेलवे लाईन समिति वर्षों से सक्रिय होकर कार्य कर रही है पांचो जिले के समिति के पदाधिकारी दिल्ली पहुंचे, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि रेलवे लाईन समिति का एक प्रतिनिधिमंडल समिति अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल के नेतृत्व में 21 अप्रैल को नई दिल्ली में रेल भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय, भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय, राष्ट्रीय स्वयं संघ के कार्यालय में जाकर पदाधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों से रेल लाइन को लेकर चर्चा की।
समिति के इस प्रतिनिधिमंडल में 22 से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए, उच्च अधिकारियों से मुलाकात के बाद यह प्रतिनिधि मंडल नई दिल्ली से सीधे खाटूश्याम पहुंचकर बाबा श्याम से विशेष पूजन और अराधना कर इस रेल लाइन का निर्माण शीघ्र हो ऐसी कामना की।
समिति द्वारा यह भी जानकारी उपलब्ध कराई गईं हे कि सर्वे कार्य विभिन्न चरणों के पश्चात अंतिम ड्रोन और डी जी पी एस सर्वे के लिये खंडवा धार बड़वानी अलीराजपुर जिला कलेक्टर से वांछित स्वीकृतियां प्रदान की गईं हे। समिति के सदस्य सुनील जैन मनोज सोनी ने बताया कि खंडवा से भी समिति के संरक्षक दामोदर जी अग्रवाल के नेतृत्व में खंडवा समिति के भानु भाई पटेल, अधिवक्ता सुजान सिंह सोलंकी संजय पटेल कृष्णा गौर भरत भाई लाड दशरथ जी यादव योगेश राठौर भी दिल्ली पहुंचे थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!