
*इंदौर निवासी सुशील नथानियल ने भी आतंकियों के सामने वीरता दिखाई… परिवार के लिए खुद सीने पर गोलियां खाई,,,,,*
🔸पहलगाम की बैसारन घाटी में कल दोपहर करीब पौने 3 बजे हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई… इस सूची में सबसे ऊपर इंदौर के वीणा नगर निवासी सुशील नथानियल का नाम है… हमले के बाद पूरा देश गुस्से में है ही, वहीं इंदौर निवासी सुशील की मौत की खबर ने पूरे इंदौर को भी गमगीन कर दिया… खबर है कि अभी दोपहर एक बजे उनका पार्थिव शरीर इंदौर पहुंच जाएगा… कलेक्टर आशीष सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी सुशील नथानियल के घर पहुंच चुके हैं… घटना की जानकारी देते हुए सुशील के भाई विकास मीडिया को बताते हैं कि पहले सुशील को घुटनों के बल बैठाया गया और कलमा पढ़ने पर मजबूर भी किया… जब उन्होंने खुद को ईसाई बताया तो आतंकियों ने सुशील पर गोलियों की बौछार कर दी… इस हमले में सुशील की बेटी आकांक्षा को भी पैर में गोली लगी है… हमले के दौरान सुशील ने अपनी पत्नी जेनिफर को छुपा दिया था और खुद सामने आकर आतंकियों की गोलियों का सामना किया, जिससे पत्नी की जान बच गई… जेनिफर गौरी नगर के खातीपुरा स्थित सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं, वहीं घायल आकांक्षा सूरत में बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत हैं, तो खुद सुशील आलीराजपुर स्थित एलआईसी की सैटेलाइट शाखा में कार्यरत रहे… यह परिवार मूल रूप से जोबट का बताया जा रहा है… फिलहाल पत्नी जेनिफर व बेटी आकांक्षा अस्पताल में उपचाररत हैं..!