
खण्डवा//विद्या भारती मालवा प्रांत के मार्गदर्शन में प्रांतीय शारीरिक एवं घोष वर्ग स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कल्यानगंज खंडवा विद्यालय में दिनांक 22 से 28 अप्रैल तक 7 दिन का आयोजन चल रहा है जिसमें मालवा प्रांत के 7 विभाग जिसमे इंदौर, शाजापुर ग्राम भारती, मंदसौर, उज्जैन, खंडवा, खरगोन आदि से लगभग 130 की संख्या में भैया व शिक्षार्थी शारीरिक व घोष का अभ्यास करने आए हुए हैं इसमें शारीरिक अभ्यास वर्ग के अंतर्गत योगचाप, समता, सामूहिक समता, व्यायाम योग, संचलन अभ्यास की बारीकियां से अवगत होकर सीख रहे है इसी तरह घोष अभ्यास के अंतर्गत आनक, शंख, वेणु का अभ्यास कर रहे हैं।संचालित हो रहे इस वर्ग में बुधवार को प्रातःकालीन सत्र में प्रशिक्षार्थियों को खेल,साहसिक प्रदर्शन,नियुद्ध,योगासन का अभ्यास कराया गया।तत्पश्चात वर्ग के उद्घाटन सत्र में मालवा प्रान्त के प्रांतीय शारीरिक संयोजक तथा खरगोन विभाग के विभाग समन्वयक श्री महादेव जी यादव का सभी शिक्षार्थियों को पाथेय प्राप्त हुआ जिसमें उन्होंने वर्ग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सामूहिक जीवन कैसे जीया जाता है यह वर्ग उसका अभ्यास है। जिनका अभ्यास अच्छा होता है उसे सफलता मिलती है और जिनका जितना अभ्यास उसमें उतनी गुणवत्ता आएगी।साथ ही यह भी कहा है कि यहाँ से सभी विधाएं सीखने के पश्चात अपने-अपने विद्यालयों में सिखाने की बात कही है।इस अवसर पर विद्यालय समिति के सचिव श्री रविन्द्र जी बंसल,कोषाध्यक्ष श्री ओम जी दशोरे श्री जितेंद्र जी महाजन वर्ग संयोजक सहित श्री भगवान जी पाटिल वर्ग संचालन टोली व शिक्षक टोली उपस्थित रहे।