इटवा। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के डबरा गांव में पिछले कई दिनों से खसरे का प्रकोप फैला हुआ है। 12 से अधिक बच्चे इसकी चपेट में है। इससे गांव में दहशत का माहौल है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में दवा आदि का वितरण कराने में जुटी हुई है।
डबरा में खसरे के प्रकोप से शिवम (10), आनंद (5), चिनकू (10), सुफियान (8), शाहिद (8), सगीर (9), साहिल (6), पंकज (10), अनीता (12), सहित लगभग 12 से अधिक बच्चे पीड़ित हैं। सभी के बदन पर चेचक के दाने निकले हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम दवा आदि वितरण करने में जुटी हुई है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. संदीप द्विवेदी ने बताया कि गांव में दवा आदि का वितरण कराया जा रहा है।