
पोरसा। इस वक्त गर्मी चरम पर है लपट भी बेहद चल रही है यह मानव शरीर के लिए एक खतरा होती है प्रत्येक व्यक्ति को इस वक्त कम से कम बाहर निकलना चाहिए बाहर लू चलती है इससे बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में भोजन करके पर्याप्त जल पीकर के सर को ढक करके ही बाहर निकले सर खुला होगा तो लपट अवश्य लगेगी प्रत्येक व्यक्ति को सावधानी बरतनी चाहिए ओआरएस का घोल लू लगने पर ले तथा शासकीय अस्पताल में आकर अपना इलाज कराये डॉक्टर शैलेंद्र सिंह तोमर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर पोरसा
श्री मुरारी लाल उपाध्याय शिक्षा प्रसार समिति के द्वारा आज पंडित पुत्तुराम मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल में स्वास्थ्य के ऊपर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर शैलेंद्र सिंह तोमर थे। विशेष अतिथि के रूप में दीपेश राजपूत, श्रीमती मीनाक्षी पुरोहित प्राचार्य, प्रदीप उपाध्याय, संदीप उपाध्याय, शिक्षक शैलेंद्र सिंह तोमर, सुनील चौहान, मिथिलेश तोमर ,श्याम सुंदर शर्मा,निजाम खां,नीरज ओझा ,प्रांसी अग्रवाल थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती पुष्पा देवी उपाध्याय ने की कार्यक्रम का सफल संचालन सलोनी तोमर व आशीष शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया इस मौके पर लगभग 200 से अधिक छात्र उपस्थित थे इनको लू से बचने तथा अपने शरीर को स्वस्थ चुस्त दुरुस्त रखने के लिए उपस्थित अतिथियों ने विस्तार से समझाया और बताया जल ही जीवन है जल का उपयोग ज्यादा से ज्यादा मात्रा में किया जाना चाहिए जल का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए आए दिनों यह देखने को मिल रहा है कि लोग जल का दुरुपयोग कर रहे हैं जो आगे चलकर मानव जीवन के लिए एक खतरा पैदा करेगी जल के बगैर जीवन नहीं जिया जा सकता इसलिए जल को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से घर से निकलने वाले गंदे पानी को सेप्टिक टैंक के माध्यम से पुनः धरती के अंदर पहुंचा जाना चाहिए जिससेपृथ्वी के नीचे जो जल है इसका जलस्तर बड़े आज जलस्तर 200 फुट से भी अधिक नीचे पहुंच चुका है जो भविष्य के खतरे का संकेत प्रदान करता है कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने एलोपैथी आयुर्वेदिक वह दादी मां के नुस्खे से सभी छात्रों को अवगत कराया।