Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंप्रताप गढ़

ज्येष्ठ माह के मंगलवार को हनुमानजी के स्वरूप में विराजे बाबा घुइसरनाथ, जगह जगह पूजे गये पवनसुत

ज्येष्ठ माह के मंगलवार को हनुमानजी के स्वरूप में विराजे बाबा घुइसरनाथ, जगह जगह पूजे गये पवनसुत

तिना में आयोजित भण्डारे में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु

लालगंज, प्रतापगढ़। ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार को पवनसुत हनुमान जी महराज की आराधना का हर जगह उत्सव का माहौल दिखा। पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम में बाबा हनुमान जी के स्वरूप में विराजे दिखे। महन्त मयंक भाल गिरि के संयोजन में बाबा का भव्य श्रृंगार हुआ। वही मंदिर परिसर में हनुमान जी महराज के दर्शन पूजन को भी श्रद्धालु उमड़े दिखे। लालगंज बाजार में भी जगह जगह हनुमान भक्तों ने राहगीरों के लिए शरबत का प्रबन्ध किया। चौक पर पवन जायसवाल व ज्ञानचंद्र मोदनवाल तथा सूर्य नारायण मार्केट में राजेश मिश्र के संयोजन में श्रद्धालुओं को शरबत पिलाया गया। पहले मंगल को नेशनल हाइवे के समीप श्रीहनुमत निकेतन में भी श्रद्धालुओं ने हनुमान जी महराज के समक्ष दीप जलाये। कोतवाली के समीप हरिहरमंदिरम में पंचमुखी हनुमान जी महराज का पूजन अर्चन हुआ। सगरा सुंदरपुर के समीप तिना में नेशनल हाइवे के पास हनुमान जी का आरती श्रृंगार हुआ। यहां राहगीरों व ग्रामीणों ने सुबह से देर शाम तक भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया। भण्डारे में राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल भी शामिल हुए। भण्डारे का संयोजन समाजसेवी हरिश्चंद्र तिवारी ने किया। पूजन अर्चन कार्यक्रम में सह संयोजक साकेन्द्र नाथ मिश्र ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। वहीं कौशलेन्द्र शुक्ल, अरविंद मिश्र, अनूप मिश्र, विपिन दुबे आदि की आध्यात्मिक कार्यक्रम में सहभागिता सराहनीय दिखी। घरों में भी हनुमान जी महराज का पूजन अर्चन व सुन्दरकाण्ड तथा हनुमान चालीसा का पाठ भी हुआ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!