
फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :–
चूल्हे की चिंगारी से लगी आग ने मचाया तांडव, धूं धूं कर जली झोपड़ी
झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सामान, चारा मशीन, कपड़े गद्दे,आदि जलकर हुए खाक
सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची, ग्रामीणों ने पम्पिंग सेट चलाकर आग पर पाया काबू – सूत्र
ग्राम पट्टी दारापुर निवासी देवेंद्र सोमवार को खेत में निकाई कर रहा था
पत्नी पिंकी खाना बनाकर पति को खाना देने खेत पर चली गई, उसी दौरान बच्चे घर में अकेले रह गए
बच्चों ने दूध गर्म करने पर चूल्हे पर रखा, चूल्हे की चिंगारी भड़कने से आग लग गई
चंद मिनटों में आग ने झोपड़ी को अपने आग आगोश में ले लिया
ग्रामीणों ने आनन फानन में झोपड़ी में फसे बच्चों को बाहर निकाला
ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की
ग्रामीणों ने पम्पिंग सेट चलाकर आग पर पानी डाला, जिससे काफी देर बाद आग बुझाई जा सकी
तब तक झोपड़ी मलवे में तब्दील हो गई, झोपड़ी में रखा गेहूं, चावल, साइकिल, चारा मशीन, रजाई गद्दा भी जल गया
थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम पट्टी दारापुर का मामला