
http://(मोहरसिंह) नोहर,जिला हनुमानगढ़,राजस्थान। भीषण गर्मी के मध्यनजर नोहर तहसीलदार भार्गवी सांदू ने दीपलाना वाटर वर्क्स का निरीक्षण किया,साथ ही डिग्गियों का निरीक्षण के साथ पेयजल व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तहसीलदार नोहर का यह पेयजल व्यवस्था को लेकर नियमित निरीक्षण था। निरीक्षण के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता इमरान खान व अन्य ग्रामीण मौजूद थे। गांव दीपलाना में पेयजल की व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान पानी डिग्गी की साफ सफाई सही नही पाए जाने पर तहसीलदार ने विभागीय अधिकारियों को साफ सफाई के लिए निर्देशित किया साथ ही पानी की पी .एच व टी.डी.एस रिपोर्ट के लिए भी निर्देश दिए।