उत्तर प्रदेशजालौन

ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन=डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने स्टेशन के बाहर इंटर लाकिंग को मानक के रुप मेनापाते हुए उखाडने के निर्देश दिए

उरईl डीआरएम दीपक कुमार सिंह ने उरई स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य का लेआउट देखा और स्टेशन के बाहर की गई इंटरलॉकिग को मानक के अनुसार न पाते हुए उखाड़ने के निर्देश दिए।

डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने स्टेशन के बाहर इंटर लाकिंग को मानक के रुप मेनापाते हुए उखाडने के निर्देश दिए

 

उरईl डीआरएम दीपक कुमार सिंह ने उरई स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य का लेआउट देखा और स्टेशन के बाहर की गई इंटरलॉकिग को मानक के अनुसार न पाते हुए उखाड़ने के निर्देश दिए। कहा कि द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय में बिजली की कम रोशनी पर भी नाराजगी जताते हुए अच्छी क्वालिटी के एलईडी लगाकर रोशनी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने वाहन स्टैंड का नक्शा मानक के अनुसार न बताते हुए नए सिरे से नक्शा बनाने को कहा। वाटरबूथ की लोकेशन जनरल कोच के सामने हो, ऐसी व्यवस्था की जाए ताकि यात्रियों को पानी मिल सके। सीसीटीवी कंट्रोल रूम में कैमरों के हैंग करने की शिकायत पर कंट्रोल रूम में भी एसी लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ड्यूटी रजिस्टर देखा और रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगवाने के निर्देश दिए। प्लेटफार्म नंबर एक पर खुदाई देखकर नाराजगी जाहिर की। निर्माण काम को लेकर मंडलीय अभियंता को हिदायत दी कि काम ऐसा हो कि यात्री यहां आकर खुश हो जाए। जनता भोजन की यात्रियों को तय रेट के मुताबिक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान सीनियर डीसीएम अमन वर्मा, आरपीएफ कमांडेट विवेकानंद नारायण, सीनियर डीओएम जे संजय कुमार, सीनियर डीईएन सेंट्रल कपिल गोयल आदि मंडलीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट= हिमांशु सोनी ज़िला संपादक वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन।

ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करे= 8887592943

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!