
टैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो लोग गंभीर घायल
कुरारा, हमीरपुर। कुरारा मनकी मार्ग में शिवनी पुलिया के पास ट्रैक्टर की बाइक में टक्कर लगने से बाइक में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें डायल 112 पुलिस व थाना पुलिस द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय सीएचसी उपचार के लिए लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया ।
कस्बे से शनिवार की शाम 7 बजे कृष्ण (19) पुत्र रामफ़ल , निवासी नवेणी थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर अपने साथी आशीष (24) पुत्र मदन शर्मा निवासी थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर के साथ कस्बा कुरारा से मूसानगर की तरफ जा रहे थे तभी कुरारा मनकी मार्ग में शिवनी गांव की पुलिया के पास ट्रैक्टर की बाइक में टक्कर लगने से बाइक में सवार दोनों लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए , सूचना पर पहुची डायल 112 पुलिस व थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने एंबुलेंस से दोनों घायलों को स्थानीय सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां दोनों घायलों की हालत नाजुक देख चिकित्सक डॉक्टर उमेर अली ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां जिला अस्पताल से आशीष को कानपुर के लिए रेफर कर दिया , बीते 17 मई को कुतुबपुर गांव के पास मोरम से लोड ट्रैक्टर की स्कूटी में टक्कर लगने से कस्बा से विद्यालय से घर जा रही स्कूटी में सवार 8 वर्षीय छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई थी , इस मार्ग में आये दिन घटनाये होने से एक दर्जन गांवों के लोगों को आवागमन करने में दुर्घटना होंने का डर सताता रहता है । कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश तिवारी ने बताया कि अज्ञात वाहन को पहचान के प्रयास किये जा रहे है वही परिजनों से तहरीर प्राप्त कर कार्यवाही की जाएगी ।