*अवैध खनन से बेतवा नदी के अस्तित्व पर मंडराया संकट, भारी भरकम मशीनों से से हो रही खुदाई*
सरीला हमीरपुर- सरीला तहसील क्षेत्र के रिरूवा बसरिया मैं संचालित खनन पट्टो पर मे. एक्सैन्ड प्रा लि द्वारा मानक के विपरीत जाकर किए जा रहे अवैध खनन से नदी की जलधारा को रोककर नदी के अस्तित्व को लगातार बिगाड़ा जा रहा है शासन प्रशासन द्वारा अनेकों बार छापेमारी और कार्रवाई करने के बाद भी खंड संचालक अपने कार्यो से बाज नहीं आ रहे हैं
सरीला क्षेत्र के रिरुवा बसरिया मे संचालित में एक्सैन्ड प्रा लि के नाम खनन पट्टा आवंटित है जिसमें भारी भरकम मशीने नदी की जलधारा में उतारकर मानक से अधिक गहराई में जाकर मोरम का अवैध खनन बेरोक टोक किया जा रहा है खंड संचालक और उनके गुर्गे लगातार बेतवा नदी के स्वरूप को बिगाड़ने का खुला खेल काफी समय से खेल रहे हैं समय-समय पर विभाग और स्थानीय प्रशासन छापेमारी की कार्रवाई भी करता है लेकिन खंड संचालक द्वारा अपनी सीमा से दूर जाकर भी भारी प्रतिबंधित मशीने नदी की जलधारा में उतारकर एनजीटी के नियमों की धज्जियां सरेआम उड़ती देखी जा सकती हैं स्थानीय निवासी और क्षेत्र के आरटीआई एक्टिविस्ट मूलचंद निषाद ने बताया कि उन्होंने रिरुवा बसरिया में मे.एक्सैन्ड प्रा लि द्वारा खंड संख्या 22/5 और 22/4 में लगातार किए जा रहे अवैध खनन की शिकायत शासन और प्रशासन से की है उसके बाद भी खंड संचालक और विभाग की मिलीभगत होने के चलते फर्जी जांच रिपोर्ट प्रेषित कर अवैध खनन करवाने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे क्षेत्र में लगातार अवैध खनन का खुला खेल चल रहा है खंड संचालक द्वारा सैकड़ो ओवरलोड ट्रैकों में मोरम लोड करवा कर जहां एक ओर क्षेत्र की सड़कों की दुर्गति की जा रही है वहीं दूसरी ओर खंड संचालक द्वारा नदी की जलधारा में भारी भरकम मशीनों को उतार कर मानक की विपरीत जाकर अवैध खनन का कार्य लगातार बेरोक-टोक करवाया जा रहा है कोई कार्रवाई न होने के चलते अवैध खनन करवाने वाले मोरम माफिया के हौसले बुलंद है उन्होंने शीघ्र ही लगातार खंड संचालक द्वारा किए जा रहे अवैध खनन मामले में ग्रामीणों के साथ लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के खनिज अधिकारियों को सबूत के साथ अवगत कराने की बात कही है