बैतूल के सोनाघाटी मे विश्वकर्मा लोहार समाज की बैठक सम्पन्न हुई लिये अहम निर्णय
बैतूल के शारदा मंदिर सोनाघाटी मे विश्वकर्मा लोहार समाज संगठन की जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष शंकर लाल चौरेकर पुर्व जिलाध्यक्ष चन्द्र दास पाडलीवार एवं समाज के वरिष्ठ जनो की उपस्थित मे भगवान विश्वकर्मा के छायाचित्र पर माल्यार्पण पूजन -पाठ कर शुरूआत की गई पशचात समाज के उत्थान के लिये नयी कार्य योजनाओ पर चर्चा की गयी वही सोनाघाटी एवं छोटा महादेव भोपाली मे भगवान विश्वकर्मा जी का मंदिर निर्माण एवं सामुदायिक मंगल भवन निर्माण पर चर्चा कर रूपरेखा बनाई गयी युवा रितेश नंगपुरे अनुप बंधिया द्वारा एक परिवार दवरा समाज की रिती रिवाज और परम्परागत नियमो को तोडकर विवाह करने पर दोनो परिवार को समाजिक कार्यो मे नही बुलाने की सहमति बनी तथा उनको सहयोग करने वाले पर लागू करने की बात कही गई इस अवसर पर मानिक राव उमरे नारायण बंधे सुखनंदन माजंरीवार सियाराम बावने रामदास माजंरीवार धारा बावने रवि नंगपुरे नरेन्द्र विश्वकर्मा सहित सामाजिक बंधुओ की उपस्थिती रही