खानपुर मीणा में हरिकीर्तन का किया जा रहा आयोजन*
रिपोर्ट – नाहर सिंह मीना धौलपुर
बाड़ी उपखंड के गांव खानपुर मीणा में हरिकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन श्रीराम हरिकीर्तन मंडल खानपुर मीणा द्वारा किया जा रहा है। जो कि 24 मई से प्रारम्भ हुआ तथा 26 मई को समापन हुआ। हरि कीर्तन मे राजस्थान से आई 9 पार्टियों ने भाग लिया जिसमें से 3 पार्टियों ने समापन के समय भाग लिया। इस दौरान भगवान श्रीराम के चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही वेदव्यास जैमिनी के आदेशों को विस्तार से बताया। तथा समाज मे फैल रही कुरीतियों के बारे में भी जागरूकता हेतु बताया गया। इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण मीणा, हरि भगवान, हाकिम सिंह, अनेक सिंह, बनवारी मीना, राजकुमार, रामसहाय, वीर सिंह, भगवान सिंह, सुजान सिंह, रनसिंह, रविंद्र, हरि आदि मौजूद रहे।