*थाना मझगवां पुलिस ने ईंट चोरी के मामले का किया खुलासा*
पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात श्री विक्रम सिंह कुशवाह के निर्देशन एवं एसडीओंपी चित्रकूट श्री रोहित राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मझगवां निरीक्षक आदित्य नारायण धुर्वे व उनकी टीम के द्वारा दो अभियुक्त से चोरी गई ईंट व घटना मे प्रयुक्त वाहन को बरामद कर अभियुक्तों को भेजा जेल।
*घटना का मुख्य सारांश :-* फरियादी चन्द्रपाल यादव पिता शिवराम यादव उम्र 40 साल निवासी झरी थाना मझगवां जिला सतना का दिनांक 23/05/24 को रिपोर्ट किया कि दिनांक 20-21/05/2024 की दरम्यानी रात अज्ञात चोरो द्वारा उसके निर्माणाधीन मकान का ताला तोडकर करीबन 2000 ईंटे चोरी कर ले गये है, फरियादी द्वारा पिकअप क्रमांक MP19GA4295 के ऊपर संदेह व्यक्त किया जो रिपोर्ट पर तत्काल सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पिण्ड्रा के पास से संदेही वाहन पिकअप क्रमांक MP19GA4295 सुनसान स्थान मे खडी है जिसमे दो व्यक्ति बैठे है , मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल पुलिस स्टाफ के साथ घेराबंदी कर वाहन मे बैठे संदेही ललित ऊर्फ छोटू चतुर्वेदी एवं उपेन्द्र ऊर्फ काली बहेलिया दोनो निवासी पिण्ड्रा को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई जो जुर्म कबूल किये जो आरोपियों के निशांदेही मे चोरी गई ईंट एवं घटना मे प्रयुक्त उपरोक्त पिकअप वाहन को जप्त करते हुए आरोपियो को गिर0 कर न्यायालय पेश किया गया है।
*गिरफ्तार आरोपी –*
1. ललित चतुर्वेदी उर्फ छोटू पिता द्वारिका प्रसाद चतुर्वेदी उम्र 22 साल निवासी पिण्ड्रा थाना मझगवां जिला सतना, म0प्र0
2. उपेन्द्र बहेलिया उर्फ काली पिता अमरनाथ बहेलिया उम्र 19 साल निवासी बस स्टैण्ड पिण्ड्रा थाना मझगवां जिला सतना , म0प्र0
*जप्त सामग्री –*
1965 ईंट व घटना मे प्रयुक्त पिकअप क्रमांक MP19GA4295
*सराहनीय भूमिका -* निरीक्षक आदित्य नारायण धुर्वे (थाना प्रभारी मझगवां), प्रआर. भूपेन्द्र बागरी, ब्रम्हदत्त शुक्ला , प्रदीप वर्मा , आरक्षक राकेश कश्यप, इष्टदेव दीक्षित, ब्रजेश्वर , रणविजय कुमार, अनुज , दिनेश, शिवकुमार यादव , मआर. सरिता, वर्षा उईके।