Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

नशे के खिलाफ थाना गोविन्दगढ पुलिस की बड़ी कार्यवाही 18 पेटी अबैध शराब के साथ सफारी गाड़ी जप्त दो आरोपी गिरफ्तार*

नशे के खिलाफ थाना गोविन्दगढ पुलिस की बड़ी कार्यवाही 18 पेटी अबैध शराब के साथ सफारी गाड़ी जप्त दो आरोपी गिरफ्तार*

**प्रेस नोट दिनाँक 25/05/24*

*नशे के खिलाफ थाना गोविन्दगढ पुलिस की बड़ी कार्यवाही 18 पेटी अबैध शराब के साथ सफारी गाड़ी जप्त दो आरोपी गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री विवेक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री अनिल सोनकर के निर्देशन मे उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) रीवा श्रीमति हिमाली पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोविंदगढ शिवा अग्रवाल के नेतृत्व मे हमराह स्टाफ की मदद से मुखबिर की सूचना पर से मड़वा प्रेमनगर मोड़ एक सफेद कलर की सफरी गाड़ी जिसका गाड़ी न. Mp 17 TA 2254 में अवैध शराब लोड कर आ रही है जिसे तत्काल घेराबंदी कर दबिश दी गई जो आरोपियों के कब्जे से देशी प्लेन मदिरा शराब 18 पेटी कुल 162 लीटर कीमती 63000 हजार रुपये की जप्त कर आरोपीगणों के विरुध्द अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम किया गया है।
नाम आरोपी- 01. जीवेंद्र सिंह पिता बद्री सिंह उम्र 44 वर्ष निवासी बाँसा थाना गोविन्दगढ जिला रीवा (म.प्र.)
02. रामशरण कोल पिता स्व मोलई कोल उम्र 60 वर्ष निवासी बांसा थाना गोविन्दगढ जिला रीवा (म.प्र.)

जप्त मशरूका – 18 पेटी देशी प्लेन मदिरा कीमती 63000 हजार रुपये व एक सफारी गाड़ी mp 17 TA 2254 कीमती 17 लाख
कार्यवाही करने वाली टीमः- उप निरी.शिवा अग्रवाल एएसआई इंद्रभान सिंह प्र.आर.केमला प्रजापति प्र.आर महेंद्र द्विवेदी आर.कौशलेंद्र सिंह आर.राहुल पाण्डेय,आर.के पी सिंह आर. दिवाकर तिवारी

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!