*करंट से युवक मौत*
मैहर – मैहर थाना के ग्राम पंचायत भैंसासुर का है जहां पर एक युवक अपने खेत पर रोज की तरह घूमते टहलते हुए गया देखा बोर चल रहा था बोर बंद करने के लिए गया तभी अचानक से करंट की तार टूट कर उसके गले में पहनें हुए लोहे के लाकेट पर गिरी, करंट से युवक की मौके पर ही हुई मौत, मृतक का नाम जीतेंद्र साहू पिता भाग्य शाली साहू उम्र 21 वर्ष निवासी भैंसासुर थाना कोतवाली मैहर है। मैहर पुलिस द्वारा पीएम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया।