खींवसर- दुर्गा वाहिनी के प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने के लिए जाते समय दुर्गा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने संकट मोचन हनुमान मंदिर लालावास में दर्शन पूजन किया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर करवा, प्रखंड के अध्यक्ष जालाराम प्रजापत, जिला सह मंत्री रामनिवास झाड़वाल ने स्वागत किया। सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कस्बे में आयोजित होगा । इस प्रशिक्षण शिविर में खींवसर, नागौर विभाग से 50 दुर्गा वाहिनी साथ रहेंगे ।
संवादाता- अमित खींवासर, नागौर,राज.
919828967336