Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

अम्बेडकरनगर: टांडा स्टेशन का होगा कायाकल्प, शुरू होगी माल बुकिंग

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

अंबेडकरनगर
अंग्रेजों के जमाने के बने टांडा रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का रास्ता साफ हो गया है। रेलवे ढाई करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन की लंबाई बढ़ाने के साथ ही मालगोदाम का निर्माण कराएगा।
स्टेशन को अन्य सुविधाओं से स्टेशन से भी लैस किया जाएगा। इसका फायदा 10 हजार से अधिक बुनकर एवं अन्य व्यापारियोंं को सीधे तौर पर होगा।
व्यापारियोंं को कपड़ा बनाने का कच्चा माल मंगवाने व तैयार कपड़ा दूसरे जनपदों में भेजने में इससे आगे सहूलियत मिलने लगेगी। इससे व्यापारियों का मुनाफा बढ़ने के साथ ही यहां के कपड़ों की पहुंच और आसानी से बढ़ेगी। वर्तमान में यहां के व्यापारियोंं द्वारा तैयार आराफाती गमछा विदेशों में धूम मचा रहा है। बताते चलें कि टांडा रेलवे स्टेशन का निर्माण वर्ष 1930 में अंग्रेजी हुकूमत के दौरान हुआ था। तत्समय एक सवारी गाड़ी व दो मालगाड़ी का संचालन होता था। समय बीतने के साथ सुविधाएं कम होती गईं। 1993 में यात्री ट्रेनोंं का संचालन पूर्णता बंद कर दिया गया।

नौ दशक से भी अधिक समय पुराना उक्त स्टेशन बदहाल होता गया। सवारी गाड़ी बंद होने से औद्योगिक नगरी के व्यापारियोंं पर इसका असर सबसे अधिक हुआ। अब रेलवे ने स्टेशन के कायाकल्प के साथ ही मालगोदाम के निर्माण का खाका तैयार किया है। इस व्यवस्था के बाद यहां के कपड़ा उद्योग को पंख लगने की उम्मीद व्यापारियोंं द्वारा जताई जा रही है।

—————————–

रैक व व्यापारी कक्ष भी बनेगा

मालगाड़ियोंं के ठहराव व माल को उतारने व चढ़ाने के लिए स्टेशन के प्लेटफाॅर्म की लंबाई बढ़ाकर 350 मीटर करने के साथ ही बैठने व शौचालय समेत अन्य सुविधाओंं से लैस किया जाएगा। गैरजनपद से आने वाले माल को यहां सुरक्षित रखने के लिए 100 मीटर लंबे शेड का निर्माण होना है। व्यापारियोंं के लिए विश्राम कक्ष व क्लर्क कक्ष का भी निर्माण कराया जाएगा। इसके बाद उक्त स्टेशन से मालबुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी।

————————-

बुनकरों को मिलेगा लाभ

आम बुनकर की मांग है कि स्टेशन पर मालबुकिंग की सुविधा जल्द मिले। साथ ही यात्री ट्रेनोंं का संचालन शीघ्र शुरू किया जाए। इससे यहां के व्यापारियोंं के व्यापार में इजाफा होगा। – हाजी इफ्तेखार अंसारी, उत्तर प्रदेश बुनकर सभा प्रदेश अध्यक्ष

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!