
अवैध नशीली कफ सिरप तस्करो के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही
आरोपी के कब्जे से 28 शीशी प्रतिबंधित अवैध नशीली कफ सिरप किया गया जब्त
घटना विवरण:- पुलिस अधीक्षक सतना श्री आशुतोष गुप्ता के आदेशानुसार थाना क्षेत्र में लगातार व सतत् अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के तारतम्य में , विश्वसनीय सूत्रो के माध्यम से अवैध नशीले पदार्थ कोरेक्स की तस्करी की सूचना पर दिनांक 21.05.2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना श्री विक्रम सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) श्री वीरेन्द्र बहादुर सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना रामपुर बाघेलान श्री उमेश प्रताप सिंह द्वारा उपनिरी अजय अहिरवार के हमराह टीम गठित कर रेड कार्यवाही की गई । रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी ओमप्रकाश सिसोदिया पिता सीताराम सिसोदिया उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम भोलगढ़ थाना कोतवाली जिला अनूपपुर (म.प्र.) के अधिपत्य से 28 शीशी प्रतिबंधित अवैध नशीली कफ सिरप कीमती लगभग 4760 /- रू. की जब्त किया गया । आरोपी के विरूद्ध थाना रामपुर बाघेलान में अपराध कायम किया गया है ।
आरोपी का नाम पताः- ओमप्रकाश सिसोदिया पिता सीताराम सिसोदिया उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम भोलगढ़ थाना कोतवाली जिला अनूपपुर (म.प्र.)
जब्त सामग्री – 28 शीशी प्रतिबंधित अवैध नशीली कफ सिरप कीमती लगभग 4760 /- रू.
सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में निरी. उमेश प्रताप सिंह थाना प्रभारी थाना रामपुर बाघेलान, उपनिरी अजय अहिरवाह, प्र.आर. देवेन्द्र चंदानन, आर. कृष्ण प्रताप सिंह, आर. गेंदलाल पटेल, आर. जयपाल ठकुरिया, आर. विक्रम दीक्षित, आर. अनूप मिश्रा, आर. प्रवीण तिवारी आदि की सराहनीय भूमिका रही है ।