
सैकड़ों पक्षियों का आशियाना बनी पीएचसी सोमासर खण्ड सूरतगढ
श्री गंगानगर (राकेश घिंटाला) ज़िला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित सुरत गढ खण्ड की एकमात्र पीएचसी जो हरियाली से भरपूर है सैकड़ों के तादात में पेड़ पौधे यहां पर काफी सालों से कार्यरत वार्ड ब्वॉय राजेंद्र कुमार जिनकी बदौलत वीरान भूमि को हरियाली बना दिया यहां पर औषधि उधान भी है जिसमें अर्जुन गिलोय अमलतास जैसे अनेक पौधे है यहां पीएचसी में नर्मदेश्वर महादेव है जिस पर काफी भीड़ देखी जा सकती हैं इस पीएचसी पर सैकड़ों के तादात में डिलीवरी होती हैं यहां पर कार्यरत विमलेश चौधरी का कहना हैं यहां मासिक 20 से 30 डिलीवरी होती हैं यहां पर कार्यरत मुख्य चिकित्सा अधिकारी शोभा बिश्नोई के कुशल
नेतृत्व से ब्लॉक में पीएचसी हमेशा टॉप रहती हैं यहां पर कार्यरत स्टाफ के अच्छे व्यवहार से आस पास के गावों से मरीज सैकड़ों के तादात में यहां आते है यहां 104 एम्बुलेंस की सुविधा 24 ×7 उपलब्ध है

brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 36;