
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
रमना से
रमना थाना क्षेत्र के नीचे बाजार टोला निवासी सुग्रीव पासवान के 23 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश पासवान उर्फ गहिडा का मौत कर्नाटक में हो गया। खबर के अनुसार ओम प्रकाश पासवान एक माह पूर्व कर्नाटक में मजदूरी का कार्य करने गया था इसी क्रम में दो दिन पूर्व कार्य करने के दौरान अचानक पेट में दर्द के शिकायत के बाद स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। जिसके बाद ओम प्रकाश का शव दो दिन बाद सोमवार के सुबह घर पहुंचा।
जिसके बाद स्थानीय नदी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसके पूर्व मृतक के शव घर पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से आस पास के पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया। इस घटना के बाद प्रमुख प्रतिनिधि अजीत कुमार सोनी,मुखिया प्रतिनिधि बिरंची पासवान,बिडिसी प्रतिनिधि सह समाज सेवी अनुज कुमार,मन्तोष पासवान,मुन्ना पासवान,संजय प्रसाद सहित कई लोगो ने घर पहुंचकर शोक जताया