रिपोर्टर_सदानंद शर्मा
बलिया/रसड़ा टिकादेवरी विद्युत उपकेंद्र कोटवारी गांव में पावहारी बाबा (जियो टॉवर के पास)के समीप 25 केविए के जिस ट्रांसफार्मर से बिजली की आपूर्ति की जा रही थी लगभग 15 से 20 बार जल चुका था।फिर भी बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी।इस संदर्भ में डा.संजय जी ने विभाग को क्षमता वृद्धि (63केविए)के लिए अवगत कराते रहे।और अंत में रविवार को दोपहर के समय 63केविए का ट्रांसफार्मर लगाया गया,जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई जो एक लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे। ग्रामीणों ने जे ई श्यामअवध यादव और उनके टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। वहा डा.गौतम शर्मा,नरसिंह शर्मा,श्यामनारायण सिंह,संजय गुप्ता,प्रेमचंद राजभर, चंद्रमा राजभर,संतोष गोंड,जितेंद्र ,राहुल,कृष्ण,नवनीत सोमवीर,मुन्ना,आदि लोग मौजूद रहे।