रूरल बार एसोशिएसन ने प्रतापगढ़ व कौशाम्बी में सपा को समर्थन का किया ऐलान, प्रस्ताव हुआ पारित
अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम पर भाजपा की केंद्र सरकार पर अनसुनी पर जताया गुस्सा
प्रतापगढ़। आल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन के पदाधिकारियों की शनिवार को कलेक्टेट परिसर में आम सभा हुई। आम सभा में एसोशिएसन ने भाजपा सरकार द्वारा अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम विधेयक न लाए जाने को लेकर कडी नाराजगी जतायी। बैठक में पारित प्रस्ताव के तहत प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र से प्रमुख विपक्षी दल इण्डिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी डॉ. एसपी सिंह पटेल व कौशाम्बी संसदीय क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज को चुनावी समर्थन दिये जाने का ऐलान किया गया। बैठक का संयोजन करते हुए एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि एसोशिएसन द्वारा लगातार मांग के बावजूद भाजपा की केंद्र सरकार ने संसद में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू नही किया। अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मुक्तेश्वर नाथ ओझा मुक्कू ने कहा कि प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता तथा कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने अधिवक्ताओं की सुरक्षा व कल्याणकारी योजनाओं के बाबत संसद के किसी भी सत्र में आवाज नहीं उठायी। संचालन करते हुए जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा ने कहा कि सपा के प्रतापगढ़ प्रत्याशी डॉ. एसपी सिंह पटेल व कौशाम्बी से सपा प्रत्याशी पुष्पेन्द्र सरोज ने अधिनियम के साथ कल्याणकारी योजनाओं पर संघर्ष में सहयोग का भरोसा दिलाया है। उन्होने बताया कि एसोशिएसन द्वारा अब दोनों संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में सपा प्रत्याशियों के लिए अधिवक्ताओं का समर्थन जुटाया जाएगा। इस मौके पर सचिन्द्र सिंह, अनिल त्रिपाठी महेश, शक्ति सिंह, आसिफ सिददीकी, मनोज कुमार, शिवम सिंह, अमजद, सददाम, प्रणव त्रिपाठी, नरसिंह यादव, महेश शुक्ला, दिनेश सिंह, लालगंज इकाई अध्यक्ष सुमित त्रिपाठी, कुंडा तहसील अध्यक्ष वैभव पाण्डेय तथा पटटी तहसील अध्यक्ष रवि सिंह समेत आदि अधिवक्ता रहे।