मोदी सरकार ने घरेलू तथा बाहरी दोनों मोर्चे पर देश की साख पर लगाया बट्टा- प्रमोद तिवारी
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद ने राहुल गांधी की रिकार्ड जीत के साथ इण्डिया गठबंधन सरकार का जताया दावा
प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ने घरेलू तथा बाहरी दोनों मोर्चो पर देश की साख पर बटटा लगाया है। उन्होनें कहा कि रायबरेली में राहुल गांधी की एकतरफा जीत देखकर भाजपा के स्थानीय स्तर के पदाधिकारी व नेता से लेकर खुद प्रधानमंत्री मोदी बौखलाहट में आ गये हैं। उन्होने कहा कि रायबरेली की जनता गांधी परिवार की सेवा विरासत के विश्वास की रक्षा करते हुए देश को राहुल गांधी की जीत के नाम पर एक नया रिकार्ड सौंपने जा रही है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस के स्टार प्रचारक एवं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने संसदीय क्षेत्र के अम्बारा, मथई, बरारा बुजुर्ग व रोझइयापुर में जनता से सीधा संवाद करते हुए कहा कि भाजपा ने अर्थव्यवस्था को इस तरह चोट पहुंचायी है कि आज मंहगाई और बेरोजगारी से किसान, नौजवान तथा गृहणी महिलाएं एवं कारोबारी का क्षेत्र त्रस्त हो उठा है। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि चीन के मसले पर देश के रक्षामंत्री खुद अनिश्चिचता भरा बयान दे रहे हैं। वहीं विदेश मंत्री भी चीन के सीमावर्ती क्षेत्र में भारतीय भूभाग पर सामान्य सेना गश्त में गतिरोध को वार्ता का हिस्सा करार देकर राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर भी देश को गुमराह कर रहे हैं। उन्होनें कहा कि नहरों में पानी नही है, खाद की बोरी में चोरी हो रही है। वहीं छुटटा जानवर किसान की मेहनत की फसल सरकारी गोशाला के कुप्रबंधन के कारण बर्बाद हो रही है। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने दावा किया कि रायबरेली और अमेठी में कांग्रेस रिकार्ड जीत के साथ इण्डिया गठबंधन की अगली सरकार बनाने जा रही है। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सपाईयों व ग्रामीणों में भी शनिवार को भारी उत्साह देखा गया।