http://(मोहरसिंह) नोहर,जिला हनुमानगढ़ राजस्थान। रूपराम स्वामी विधि महाविद्यालय नोहर के विद्यार्थियों ने आज शनिवार को संस्थान के निदेशक अमर सिंह स्वामी के मार्गदर्शन व उप प्राचार्य पवन कुमार भादरा के निर्देशन में नोहर के विभिन्न स्थानीय न्यायालयों का भ्रमण किया। माननीया कुमकुम एडीजे साहिबा अपर जिला एवं सेशन न्यायालय क्रम संख्या 1 ने विद्यार्थियों को न्यायालय की कार्यवाही के बारे में बताया। अपर मुख्य एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट माननीय अजय कुमार पूनिया ने आपराधिक व सिविल मामलो के बारे में जानकारी दी व विद्यार्थियों की जिज्ञासाओ को शांत किया। इसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम वर्ग माननीय डिम्पल कुमार जी ने एफआईआर दर्ज होने से एफआर या चालान पर कैसे प्रसंज्ञान लिया जाता है,कैसे साक्ष्य होता है, आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इसके बाद अभियोजन विभाग में सहायक अभियोजन अधिकारी कृष्णा स्वामी ने अभियोजन मामलो का संचालन, बेयर एक्ट, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आदि करने आदि को लेकर विधि क्षेत्र में किस प्रकार से कैरियर बनाया जा सकता है के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी व सहायक अभियोजन अधिकारी सुनीता जी ने अपने लक्ष्य पर फोकस कर सफलता प्राप्त करने के सुझाव दिए। तदोपरांत लाइब्रेरी में पुस्तकालय अध्यक्ष एडवोकेट महेश छींपा ने विभिन्न जर्नल्स ऐआईआर , क्रिमिनल लॉ रिपोर्टर आदि के बारे में जानकारी प्रदान की। इस न्यायालय भ्रमण के दौरान स्टाफ सदस्य संजय महर्षि, विजय कुमार कसोटिया,कविता भी साथ रहे। उप प्राचार्य पवन भादरा ने इस भ्रमण को विद्यार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी बताया तथा डॉयरेक्टर श्री अमर सिंह स्वामी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।इस भ्रमण में एलएलबी प्रथम,द्वितीय एवम तृतीय वर्ष के अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।