अन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंफर्रुखाबाद

तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार पंचायत मित्र को कुचला

फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :–

तेज रफ्तार ऑयल टैंकर का कहर

तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार पंचायत मित्र को कुचला

राहगीर व पुलिस आनन फानन में पंचायत मित्र को लेकर पहुंची जिला अस्पताल लोहिया

ईएमओ डॉ ने मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवाया, परिजनों में मचा कोहराम

कन्नौज के थाना जलालपुर पनवारा के ग्राम रतनापुर निवासी जगविजय पाल था पंचायत मित्र

गुरुवार को निजी काम से मोहम्दाबाद आया था

बाइक से घर वापस जा रहा था, तभी बहोरिकपुर के पास हुआ एक्सीडेंट

राहगीर अतुल यादव, आदित्य यादव ने बताया की कई बार एंबुलेस को फोन पर भी नहीं आई गाड़ी

जिसके बाद पुलिस की मदद से पिकअप में डालकर पंचायत मित्र को लाया गया लोहिया अस्पताल

मृतक पंचायत मित्र पांच बहनों पर इकलौता भाई था, पत्नी समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया

थाना जहानगंज के बहोरिकपुर तिराहा का मामला

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!