
अंबेडकरनगरमें लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की तरफ से तैयारी तेज की जा रही है। प्रशासन ने 64 संवेदनशील मतदान केंद्र व 34 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र चिह्नित कर वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। वहीं पुलिस ने 45 हजार लोगों को पाबंद कर दिया है। चुनाव प्रभावित न हो। इसके लिए 68 व्यक्तियों को जिलाबदर करते हुए 497 पर गुंडा एक्ट और 900 पर मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है।
छठवे चरण में 25 मई को होगा चुनाव
जिले में छठवें चरण में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शी हो इसके लिए प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है। लोकसभा सीट के लिए 1125 मतदान केंद्र और 1898 मतदेय स्थल बनाये गये है, जिस पर 18 लाख 57 हजार से ज्यादा मतदाता है।
प्रशासन ने 64 संवेदनशील मतदान केंद्र व 34 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र चिह्नित कर वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। एएसपी विशाल पांडेय ने बताया कि किसी ने चुनाव में विघ्न डालने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने करीब 45 हजार लोगों को पाबंद कर दिया है। चुनाव प्रभावित न हो इसके लिए 68 व्यक्तियों को जिलाबदर करते हुए 497 पर गुंडा एक्ट और 900 पर मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है।