
सीसी कैमरों से अधिकारियों द्वारा की जा रही स्ट्रांग रूम की निगरानी
कड़ी सुरक्षा के बीच ईव्हीएम शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी में संधारित
—
लोकसभा निर्वाचन में विदिशा जिले की पांचों विधानसभाओं के दौरान संसदीय क्षेत्र में सात मई को मतदान संपन्न हुआ है।मतदान के बाद लोकसभा द्वय क्षेत्रों में शामिल सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों की ईव्हीएम मशीनें स्ट्रांग रूम में सील बंद कर सुरक्षित संधारित की गई हैं। शासकीय आदर्श महाविद्यालय जफरखेड़ी में विधानसभावार बनाए गए अलग-अलग स्ट्रांग रूमों में ईव्हीएम मशीनें रखी गई हैं। इन्हें उम्मीदवारों तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सीलबंद किया गया है। ईव्हीएम की सुरक्षा के लिए 24 घंटे केन्द्रीय सुरक्षा बल के सशस्त्र जवान तैनात हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने स्ट्रॉंग रूमों की सुरक्षा व्यवस्था में समन्वय और निगरानी के लिएराजस्व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। स्ट्रांग रूमों की निगरानी के लिए तीन पालियों में 24 घंटे तैनात सुनिश्चित कराईं गई है। स्ट्रांग रूमों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इनके माध्यम से भी 24 घंटे निगरानी की जा रही है। उम्मीदवारों के प्रतिनिधि भी स्ट्रांग रूम की निगरानी के सुगमता से कर सकें इसके लिए सीसीटीवी कैमरे का लाइव प्रसारण देखने के लिए टीवी स्क्रीन मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर लगाईं है।
निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार 4 जून को मतगणना की जाएगी। मतगणना दिवस में उम्मीदवारों तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे।