
गाजनगढ़ में जगाराम सोलंकी के घर सामाजिक कार्यक्रम में पाली प्रधान पूर्व विधायक पूर्व चेयरमैन ने शिरकत कर वर वधू को आशीर्वाद दिया।
रोहट उपखंड के गाजनगढ़ में जगाराम पटेल सोलंकी के पुत्र के शादी समारोह में पाली प्रधान मोहनी देवी पटेल पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख ,पूर्व पाली चेयरमैन महेंद्र बोहरा ,भाजपा नेता पुखराज पटेल ,खारड़ा जीएसएस उपाध्यक्ष शंकर लाल फुलवारिया, कनजी गुर्जर, गजेंद्र सिंह बांण्डाई , ढाबर सरपंच प्रतिनिधि प्रभु राम जांगिड़, हेमावास सरपंच मोहन भाई पटेल,पूर्व सरपंच खारड़ा चंदन भारती जी ,लक्ष्मण सिंह, सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल बावरी, कांग्रेस नेता भगजी पटेल, गोपाराम, जेठाराम सवाईपुरा, प्रेम,
पत्रकार बालाराम हरावास , वार्ड पंच भाना राम पटेल ,शिवलाल बावरी ,मंगलाराम मीणा, खारड़ा पटवारी अनूप सिंह भाटी ग्राम सेवक श्याम जी बिश्नोई कानाराम पटेल ओमाराम ठेकेदार, मांगीलाल जी पटेल अरटीया, कृषि पर्यवेक्षक सुमेर सिंह, पाली कृषि विज्ञान केंद्र के डॉक्टर महेंद्र चौधरी, डॉक्टर मनोज कुमार हेड, डॉ अरविंद सिंह तेतरवाल, डॉ चंदन कुमार, मनोज अहीरवाल, मैं शिरकत कारवार वधु को आर्शीवाद दिया व सभी अतिथियों का पटेल सोलंकी परिवार गाजनगढ़ के देदाराम पुखाराम ,शिवराम, भंवरलाल, बाबूलाल उर्फ ढलाराम, सोहनलाल सोलंकी द्वारा साल व साफा पहनाकर स्वागत किया इस मौके पर बुद्धाराम मालवी रणछोड़ राम गोली ,पुनाराम भूरिया, सोनाराम करड़ ,ओकाराम सोलंकी, छोगाराम पोण , भीमाराम ओड,तेजाराम करड़ ,भानाराम सिलोणा, ढलजी काग, सैकड़ो की संख्या ग्राम वासी मौजूद रहे।














