पीलीभीत। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में वन कर्मियों को गश्त के दौरान एक तेंदुआ का शव मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पीटीआर के उप प्रभागीय वनाधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया। तेंदुआ की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों के साथ तेंदुओं की संख्या में भी खासा इजाफा हो रहा है। तेंदुओं की आबादी में इजाफा होने के चलते कुछ तेंदुआ जंगल के बाहर आबादी क्षेत्रों में भी देखे जा रहे हैं। इससे इंसानों के साथ-साथ तेंदुओं की सुरक्षा भी खतरे में पड़ती दिखाई दे रही है। पिछले पखवाड़ा भर से पीटीआर के तेंदुआ आबादी क्षेत्रों में देखे जाने के बाद खासे सुर्खियों में बने हुए हैं। सोमवार को महोफ रेंज के कुछ वनकर्मी जंगल में गश्त कर रहे थे। गश्त करने के दौरान रेंज की कंपार्टमेंट खकरा-15 में वनकर्मियों की निगाह एक तेंदुआ के शव पर पड़ी। वन कर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना वन अफसरों को दी।
सूचना मिलते ही पीटीआर के उप प्रभागीय वनाधिकारी रमेश चौहान टीम के मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल की गहनता से जांच पड़ताल की। इसके बाद टीम ने शव को कब्जे में ले लिया। वन अफसरों के मुताबिक तेंदुआ का शव ज्यादा पुराना प्रतीत नहीं हो रहा है। अब तेंदुआ की मौत किस कारण हुई, इसका खुलासा पशु चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम करने के बाद ही हो सकेगा।