अन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमहाराष्ट्र

इलेक्ट्रिक वाहनो के लिए चार्जिंग स्टेशन।

महावितरण कं• को बनाया गया नोडल एजेंसी।

नागपुर:-बदलते दौर और पर्यावरण सुधार को देखते हुए इलैक्ट्रिक वाहनो का चलन काफी उपयोगी एवं किफायती है।नागपुर मे भी इलैक्ट्रिक वाहनो की मांग बढ़ रही है। पेट्रोल से चलने वाली गाडियो की अपेक्षाकृत इलैक्ट्रिक वाहन का खर्च कम हीता है।इसी को ध्यान मे रखते हुए नागपुर परिमंडल मे इलैक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन तैयार किये गये।नागपुर जिले मे लगभग 53एवं वर्धा जिले मे 6 चार्जिंग स्टेशन है।जिसमे कलमना;मेयो सब स्टेशन,महल के माॅडल मिल,नारा,एम आर एस,और बिजली नगर सब स्टेशन महावितरण कं•के खुद के चार्जिंग स्टेशन है। कामठी,टेकाडी,पारशिवनी,बोरगाव,रामटेक,बूटीबोरो,हिगणा,कामठीरोड,मेभारत पेट्रोलियम के स्टेशन है।सातनवरी,नेरी,कापसी,चिचभवन,मे हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के चार्जिंग स्टेशन है। इसके लिए एक बेबसाइट तैयार किया गया है। महावितरण के पावर ईवी ऐप्प का उपयोग कर वाहन चालक अपने नज़दीकी चार्जिंग स्टेशन का पता लगा सकते है ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!